देहरादून ।राज्य में आज 32 लोग संक्रमण से ग्रसित मिले।रसजय स्वास्थ्य हेल्थ बुलेटिन केवजनुसार जनपद देहरादून में 1,जनपद नैनीताल में 9 ,जनपद हरिद्वार में 9,जनपद पौड़ी में 3,जनपद चमोली में 2,पिथौरागढ़ में 1,जनपद टिहरी में 2 ,जनपद उधमसिंहनगर में 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है ।राज्य मे संक्रमितों की संख्या 349 हो गयी है।