पौड़ी।जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन के कार्मिकों द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सख़्ती से पालन किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों ने अपने बाजार/ क्षेत्रान्तर्गत दुकानों से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। जबकि नगर निकाय के कर्मचारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में सफाई कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में जुटी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में घरों एवं रास्ते में वृहद स्तर पर सफाई एवं सैनिटाइजिंग किया गया तथा ग्रामीणों को सैनेटाइज एवं मास्क भी वितरण किया गया।
कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन सतर्क,लगातार किया जा रहा सैनिटाइज